UP SI EXAM SYLLABUS



 

UP SI Syllabus 2025 सामान्य हिन्दी, कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य जानकारी, समसामयिक घटनाएँ, संख्यात्मक व तर्कशक्ति का पूरा सिलेबस
UP SI Syllabus 2025

UP SI EXAM SYLLABUS


1. सामान्य हिन्दी / कम्प्यूटर ज्ञान

भागटॉपिक्स
सामान्य हिन्दीहिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ, व्याकरण (वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, समरूपी भिन्नार्थक, वाक्य शुद्धि, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिह्न), मुहावरे-लोकोक्तियाँ, रस, छन्द, अलंकार, अपठित गद्यांश, कवि/लेखक व उनकी कृतियाँ, हिन्दी भाषा में पुरस्कार, विविध

कम्प्यूटर ज्ञानFundamentals & History, Algorithm & Flowchart, Number System, Operating System, Windows Basics, Abbreviations, MS Office, Internet Basics, Shortcut Keys, Networking, Programming Languages, Web Design, Software & Hardware Basics, Multimedia, Emerging Technologies (AI, Mobile Computing, Green Computing, E-commerce)

2. सामान्य जानकारी / सामयिक विषय

भागटॉपिक्स
सामान्य जागरूकतासामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था व संस्कृति, कृषि, वाणिज्य, व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण, नगरीकरण, भारत एवं विश्व भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, उ.प्र. की शिक्षा/संस्कृति/सामाजिक प्रथाएँ, उ.प्र. प्रशासन (राजस्व, पुलिस), मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, भारत–पड़ोसी देशों के संबंध

सामयिक विषयराष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक विषय, संगठन, विमुद्रीकरण, साइबर क्राइम, रेल बजट विलय, सिंधु जल संधि, ओलंपिक, GST, पुरस्कार व सम्मान, देश–राजधानी–मुद्राएँ, महत्वपूर्ण दिवस, शोध व खोज, पुस्तकें व लेखक, ICT, सोशल मीडिया, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल भुगतान/वॉलेट

3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता

भागटॉपिक्स
संख्यात्मक योग्यतासंख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव व भिन्न, HCF/LCM, अनुपात व समानुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, छूट, साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज, औसत, भागीदारी, समय व कार्य, समय व दूरी, सारणी व ग्राफ प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय गणना

मानसिक योग्यतातार्किक आरेख, संकेत सम्बन्ध विश्लेषण, शब्द रचना, अक्षर व संख्या श्रृंखला, समानता व भिन्नता, प्रत्यक्ष ज्ञान, दिशा ज्ञान, डेटा विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भाव समझना

4. मानसिक अभिरुचि / I.Q. / तार्किक परीक्षा



भागटॉपिक्स
मानसिक अभिरुचि परीक्षाजनहित, कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलन क्षमता, व्यावसायिक सूचना, पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे, व्यवसाय के प्रति रुचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यक व वंचितों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता

बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q.)संबंध व समानता परीक्षण, असमान को पहचानना, श्रृंखला पूर्ण करना, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा ज्ञान, रक्त संबंध, वर्णमाला आधारित प्रश्न, समय क्रम परीक्षण, वेन आरेख व चार्ट, गणितीय योग्यता, क्रमबद्ध करना

तार्किक परीक्षा (Reasoning)





समरूपता, समानता, भिन्नता, Space Visualization, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, अवलोकन, संबंध व अवधारणाएँ, अंकगणितीय तर्क, शब्द/आकृति वर्गीकरण, संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचार व प्रतीक







इस ब्लॉग में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों, आधिकारिक सूचनाओं और अध्ययन सामग्री पर आधारित है। हम इसकी पूर्ण सटीकता की गारंटी नहीं देते। परीक्षार्थियों से निवेदन है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन एवं वेबसाइट को अवश्य देखें। किसी भी त्रुटि या परिवर्तन के लिए लेखक/ब्लॉग जिम्मेदार नहीं होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post